आठ मुखी रुद्राक्ष, अष्ट मुखी रुद्राक्ष, 8 मुखी रुद्राक्ष, आठ मुखी रुद्राक्ष की चित्र, असली आठ मुखी रुद्राक्ष, 8 मुखी रुद्राक्ष,आठ मुखी रूद्राक्ष का महत्व, उपयोग, 8 मुखी रुद्राक्ष के लाभ, आठ मुखी रुद्राक्ष की पहचान, आठ मुखी रुद्राक्ष का महत्व, आठ मुखी रुद्राक्ष धारण के नियम और विधि, 8 मुखी रुद्राक्ष का आर्डर करे।
आठ मुखी रुद्राक्ष पर आठ धारियां होती हैं | अष्टमुखी रुद्राक्ष गणेश भगवान स्वरूप है | आठ मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से अन्न, वस्त्र, स्वर्ण, आदि का कभी अभाव नहीं होता। आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को भगवान गणेश की कृपा विशेष रूप से प्राप्त होती है। आठ मुखी रुद्राक्ष आठ दिशाओं और आठ सिद्धियों का नेतृत्व करता है।
आठ मुखी रुद्राक्ष को भगवान गणेश जी का स्वरूप माना जाता है। इसको धारण करने से गणेश भगवान की कृपा बनी रहती है, जिससे लेखन-कला, ऋद्धि-सिद्धि आदि की प्राप्ति होती है तथा दुर्घटनाओं एवं शत्रुओं से रक्षा होती है, प्रेत बाधाका डर नहीं रहता। देवाधिदेव महादेव के चक्षु नीर आठ मुखी रुद्राक्ष को विघ्नहर्ता गणपति का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है। अतः इसे साक्ष्यात गजानन के रूप में मान कर धारण करने से कई संभावित अनहोनिया स्वतः ही टल जाती हैं।
अष्ट मुखी रुद्राक्ष साक्षात काल भैरव है | तथा गणेश जी का स्वरुप माना गया है | यह रुद्राक्ष अति बलशाली होता है | इसको धारण करने से शत्रु वश में हो जाते है | गणेश स्वरुप होने के कारण यह रुद्राक्ष ऋद्धि - सिद्धि और लक्ष्मी प्रदान करने वाला है | इसके साथ ही कोर्ट कचेहरी के मामलों में भी सफलता मिलती है | दुर्घटनाओं से भी रक्षा होती है | भूत प्रेत की बाधाओं को दूर करके साहस और शक्ति देना है | इसको धारण करने से अन्न, धन्न, और स्वर्ण में वृद्धि होती है |
See Details- https://shivashaktirudraksha.blogspot.in/
Call- 9921888970
No comments:
Post a Comment